वाराणसी न्यूज डेस्क: वाराणसी के शिवपुर थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ 20 लाख रुपए के जेवर चुराने की शिकायत की है। युवती का कहना है कि युवक ने शादी का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए, फिर मंदिर में शादी की और गर्भपात कराया। इसके बाद युवक 20 लाख रुपए के जेवर लेकर भाग गया।
जनवरी में लापता होने के बाद युवती ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। अब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिवपुर पुलिस ने आरोपी युवक, शशिकांत पांडेय उर्फ पन्नू, जो प्रेमचंद कॉलोनी का निवासी है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि प्रेमचंद नगर कॉलोनी के शशिकांत पांडेय ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दबाव डालने पर उसने अदलपुरा मंदिर में शादी की और फिर कई जगह किराए के मकान में रखा।
पीड़िता ने बताया कि युवक हमेशा ध्यान रखता था कि वह गर्भवती न हो। एक बार गर्भवती होने पर उसने गर्भपात करवा दिया और कहा कि वह अभी बच्चा पालने के लिए पैसे नहीं कमाता। पीड़िता ने इसके खिलाफ कुछ नहीं कहा और गर्भपात करवा लिया।
पीड़िता ने बताया कि जनवरी में युवक ने कहा कि पुलिस गहने पकड़ रही है, इसलिए वह गहने बैंक लॉकर में रखवा देगा। विश्वास करके उसने 20 लाख के जेवर उसे दे दिए, लेकिन वह अब तक लौटकर नहीं आया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।